भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम ने प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है।सीएम ने आज धार जिले में बदनावर के निकट दोत्रिया में 800 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित हो रही एंडयूराफैब की नवीन औद्योगिक इकाई के भूमि-पूजन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तकनीकी वस्तुओं के उत्पादन प्लास्टिक रीसायकल के लिए एंडयूराफैब द्वारा बदनावर में लगाए जा रहे संयंत्र से लगभग 6000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।यह क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।एंडयूराफैब की इस नवीन औद्योगिक इकाई से प्रदेश के 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 4 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, अप्रैल से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि बदनावर में स्थापित हो रही मेसर्स एंडुराफैब की नवीन औद्योगिक इकाई दौत्रिया के भूमिपूजन में निवास से वीसी से सम्मिलित हुआ। प्रदेश में निवेश कर रही औद्योगिक इकाइयाँ, स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दें। जिन स्थानों पर उद्योग लग रहे हैं, उसके आसपास निवासरत युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा उनके कौशल उन्नयन में औद्योगिक इकाइयाँ संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें। दोत्रिया, बदनावर में भूमि-पूजन स्थल पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और विधायक श्रीमती नीना वर्मा उपस्थित थी। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से सम्मिलित हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। गेहूँ, चावल के उत्पादन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। खाद्य प्र-संस्करण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेती के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास में रिकॉर्ड स्थापित करने की ओर हम अग्रसर हैं। फार्मा क्षेत्र में प्रदेश से 10 हजार करोड़ रूपए का निर्यात हुआ है। प्रदेश में उद्योंगों में निवेश से रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। राज्य सरकार ने पिछले तीन माह में 13 लाख 50 हजार युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा है। प्रदेश को गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्ध, संपन्न और सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने की ओर हम अग्रसर हैं।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! फिटमेंट फैक्टर पर आई नई अपडेट, जानें कब तक बढ़ेगी सैलरी?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एंड्यूराफैब 800 करोड़ रूपए की लागत से तकनीकी वस्तुओं के उत्पादन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकलिंग का संयंत्र लगाने जा रही है। इस उद्योग से लगभग 2 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और लगभग 4 हजार परिवार परोक्ष और अपरोक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इस संयंत्र से लगभग 36 हजार टन प्लास्टिक वेस्ट को मूल्यवान वस्तुओं में बदला जा सकेगा। इन वस्तुओं का निर्यात भी होगा और प्रतिवर्ष लगभग 400 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित होगी। बदनावर में आ रही यह इकाई क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इसकी स्थापना से पीथमपुर और रतलाम को औद्योगिक रूप से जोड़ने की दिशा में भी गतिविधियाँ आरंभ होंगी।MP औद्योगिक निवेश की दृष्टि से श्रेष्ठ राज्य है। शांति का टापू होने के साथ यहाँ पर्याप्त वन, खनिज जैसी प्राकृतिक संपदा और जल संसाधन उपलब्ध है।
एंडयूराफैब की इस नवीन औद्योगिक इकाई से प्रदेश के 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 4 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
बदनावर में स्थापित हो रही मेसर्स एंडुराफैब की नवीन औद्योगिक इकाई दौत्रिया के भूमिपूजन में निवास से वीसी से सम्मिलित हुआ। https://t.co/nhydPkS0tp https://t.co/ooMpSYZZvf pic.twitter.com/vW4dHMOvjh
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 8, 2022
मैं मानता हूं कि एंडयूराफैब की यह इकाई रोजगार के अवसर उत्पन्न करने और क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा।
अभी 586 करोड़ के निवेश का इनका प्रस्ताव है, जिसे 800 करोड़ रुपये तक ये बढ़ायेंगे।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/CyHl4qM9XX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 8, 2022