RED ZONE जिले में फिर धमाका, एक साथ 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव

इंदौर।

मध्यप्रदेश (lock down 4.0) का रेड जोन(red zone) जिला बना इंदौर(indore) अब कोरोना (corona)का घर का बनता जा रहा है। यहां जैसे जैसे लॉक डाउन आगे बढ रहा है वैसे वैसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में फिर 76 नए कोरोना मरीज मिले है। इसके पहले गुरुवार सुबह 59 और बुधवार रात को 78 मरीज मिले थे।यहा कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2850 और अब तक 109 की मौत हो चुकी है। वही प्रदेश में आंकडा 6 हजार के करीब पहुंच गया है और 250 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।लॉकडाउन 4.0 के बाद माना जा रहा था कि नए केस अब सामने नहीं आएंगे, लेकिन दो महीने बाद भी केस मिल रहे हैं। ऐसे में इंदौर को लेकर सरकार(mp sarkar) की चिंता बढ़ गई है वही प्रशासन भी सकते में है।ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार और प्रशासन फिर से सख्ती कर सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News