Sat, Dec 27, 2025

MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन्हें मिली आयु में छूट, आवेदन की तिथि भी बढ़ी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन्हें मिली आयु में छूट, आवेदन की तिथि भी बढ़ी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।आयोग ने  राज्य सेवा परीक्षा और अन्य भर्तियों में आवेदन करने के लिए EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी है।इससे पहले सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित थी। अब इन उम्मीदवारों को आवेदन में एक और मौका मिलेगा।अब EWS उम्मीदवार SC-ST/OBC  उम्मीदवारों की तरह 45 वर्ष की उम्र तक राज्य सरकार की नौकरियों (MP Government Jobs 2022) में आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं दी गई।

यह भी पढ़े.. UPSC Recruitment :- यूपीएससी ने निकाली Assistant Professor के पद लिए भर्ती , जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन

MPPSC की ओर से उम्र सीमा बढ़ाए जाने के बाद कोर्ट के फैसले के अनुसार, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की विशेष विंडो ओपन 14 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 तक फिर से एक्टिव की जा रही है।राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 को निर्धारित है।उपरोक्तानुसार छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों कि अभ्यर्थिता याचिका क्रमांक 2108/2022 के अंतिम न्यायालयीन निर्णय के अध्यधीन रहेगी। अतः उक्त अतिरिक्त छूट (Age Relaxation) के परिपेक्ष्य में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.02.2022 से 24.02.2022 (रात्रि 12:00 बजे तक तथा त्रुटि सुधार अवधि दिनांक 16.02.2022 से बढ़ाकर 26.02.2022 रात्रि 12:00 बजे तक की जाती है। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

यह भी पढ़े.. MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 14 से थानों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र, परीक्षा के ये रहेंगे नियम

MPPSC द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति के लिए राज्य सेवा परीक्षा- 2021 का विज्ञापन क्रमांक 10/2022, दिनांक 22.12.2021 तथा राज्य बन सेवा परीक्षा- 2021″ का विज्ञापन क्रमांक 11/2022, दिनांक 22.12.2021 आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी किया गया है। उक्त परीक्षा के संदर्भ में प्रस्तुत याचिका क्रमांक 2108/2022 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश में दिनांक 08.02.2022 के अनुपालन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के समान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट देय होंगी किन्तु आयु सीमा गणना तिथि 01.01.2022 अर्थात जिन अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।