MPPSC विवाद: अफसरों पर SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हो प्रकरण: वन मंत्री उमंग

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में पूछा गया भील जाति पर सवाल पर विवाद बढ़ता जा रहा है। वन मंत्री उमंग सिंघार ने परीक्षा पत्र बनाने वाले अफसरों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का कहा है। उन्होंने ट्विट कर सरकार से कहा है कि MPPSC की परीक्षा में भील समुदाय को अपराधी बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस समुदाय में टंटया भील जैसे वीर आते हैं,उस समुदाय के लिए इस तरह की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। इस तरह के सवालों को समावेश कर पेपर सेट करने वाले अफसरों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होनी चाहिए। 

उन्होंने लिखा है कि, मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय, भील जनजाति व सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है, आदर किया है। मैंने इस वर्ग के उत्थान व हित के लिए जीवन पर्यन्त कई कार्य किये हैं। मेरी सरकार भी इस वर्ग के उत्थान व भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है व करती रहेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News