नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हिंदी कार्टून पात्रों में सबके सर्वप्रिय रहे चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) को नमामि गंगे (Namami Gange) कार्यक्रम का शुभंकर ((Mascot)) घोषित किया गया हैं। गंगा और अन्य नदियों के प्रति बच्चों के व्यवहार को बदलने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून और एनिमेशन फिल्म भी बनाई जाएगी। बता दें कि लोकप्रिय कैरेक्टर चाचा चौधरी की रचना प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण ने की थी।
‘चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है’ इस पंच लाइन के साथ और साबू जैसे वफादार को लेकर बच्चों के दिलों में राज करने वाले चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर बनाया गया है। @cleanganganmcg ने गंगा और अन्य नदियों के प्रति बच्चों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए डायमंड टूल्स के साथ करार किया है और उसमें कॉमिक्स और एनीमेटेड वीडियो विकसित और वितरित किए जाएंगे। स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) की 37 वीं कार्यकारी समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने की। चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम और उत्तर-प्रदेश में कुछ प्रमुख परियोजनाओं का शुभंकर घोषित किया गया है। इसे लेकर जल शक्ति मंत्रालय ने बताया कि अब चाचा चौधरी को नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर बनाया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 मई 2015 को गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए नमामि गंगे परियोजना को मंजूरी दी थी।