Namami Gange : ‘चाचा चौधरी’ बने नमामि गंगे कार्यक्रम के शुभंकर, बच्चों में लाई जाएगी गंगा को लेकर जागरूकता

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हिंदी कार्टून पात्रों में सबके सर्वप्रिय रहे चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) को नमामि गंगे (Namami Gange) कार्यक्रम का शुभंकर ((Mascot)) घोषित किया गया हैं। गंगा और अन्य नदियों के प्रति बच्चों के व्यवहार को बदलने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून और एनिमेशन फिल्म भी बनाई जाएगी। बता दें कि लोकप्रिय कैरेक्टर चाचा चौधरी की रचना प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण ने की थी।

पश्चिम मध्य रेल्वे से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों की नई रेलवे समय सारिणी जारी, देखिए बदला गया समय


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।