Thu, Dec 25, 2025

एमपी में BJP ने किया 12 जिलाध्यक्षों का ऐलान, लिस्ट में कटनी-सागर शामिल, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

Published:
सागर, दमोह, कटनी समेत कई जिलों के लिए बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयप्रकाश राजोरिया को सौंपी गई है। आइए जानें कौन कहाँ की कमान संभालेंगे?
एमपी में BJP ने किया 12 जिलाध्यक्षों का ऐलान, लिस्ट में कटनी-सागर शामिल, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

BJP District Presidents: मध्यप्रदेश में भाजपा ने 12 जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। मंगलवार को शाजापुर, कटनी, जबलपुर नगर, ग्वालियर नगर, डिंडोरी, दमोह, सागर, दतिया, सिंगरौली, बालाघाट, अनूपपुर और सागर ग्रामीण में जिला निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की अनुमति से जिला अध्यक्षों का ऐलान भारतीय जनता पार्टी से कर दिया है।

बता दें कि बीजेपी एमपी में 62 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित करने वाला है। 13 जनवरी को 18 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इससे पहले ही उज्जैन और विदिशा के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए थे। इसी के साथ राज्य में अब तक 32 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है।

जबलपुर नगर की कमान रत्नेश सोनकर को मिली (MP BJP News)

ग्वालियर नगर की कमान जयप्रकाश राजोरिया को सौंपी गई है। कटनी का जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी को बनाया गया है। जबलपुर नगर जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर होंगे। शाजापुर बीजेपी अध्यक्ष रवि पांडे को बनाया गया है।

अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम (MP News Today)

डिंडोरी से चमरु नेताम, दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा, दमोह से शयन शिवहरे और सागर से सागर से श्याम तिवारी को बीजेपी ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सिंगरौली जिलाध्यक्ष सुंदर शाह होंगे। बालाघाट की कमान रामकिशोर काँवरे को सौंपी गई है। अनूपपुर से हीरा सिंह श्याम और सागर ग्रामीण से रानी पटैल कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

बीजेपी जिलाध्यक्षों की पूरी लिस्ट  

BJP District Presidents