अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ रक्षा मंत्री और निर्मला को वित्त मंत्रालय, देखिये पूरी लिस्ट

narendra-modi-cabinet-department-distribution

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने  57 मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद अब मंत्रालय का भी बँटवारा कर दिया है| बीजेपी के प्रदेश अमित शाह इस बार मोदी कैबिनेट मंत्री बने हैं और सबसे पावर फुल विभाग में उन्हें मिल गया है| शाह को गृह मंत्रालय दिया गया है वहीं राजनाथ सिंह को गृह की बजाय अब रक्षा मंत्रालय दिया गया है। नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है|  गुरूवार को प्रधानमंत्री iनरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के 57 सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी| जिसके अगले ही दिन आज मंत्रालय का बँटवारा किया गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन के अलावा एटॉमिक एनर्जी विभाग, स्पेस और वो मंत्रालय जो किसी को नहीं दिए जाएंगे उनकी जिम्मेदारी ली है।

रेलवे मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर पीयूष गोयल को सौंपा गया है | वहीं नितिन गडकरी को पूर्व की तरह सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री बनाया गया है| पूर्व सरकार में रक्षा मंत्रालय संभाल रही निर्मला सीतारमण को अब वित्त मंत्रालय दिया गया है जबकि एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा सदानंद गौड़ा को रसायन एवं उर्वरक,  धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम, रविशंकर प्रसाद को कानून, स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास, हर्षवर्धन को स्वास्थ्य, रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय मिला है|  प्रह्लाद पटेल पर्यटन संस्कृति, थावर चंद गहलोत को सामाजिक न्याय और फग्गन सिंह कुलस्ते को इस्पात दिया गया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News