भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कथित पोषण आहार घोटाले को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आज प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पोषण आहार मामले का सच हमने सबके सामने रख दिया है, कहीं कोई अनियमितता नही हुई हैं। इतनी हिम्मत आम आदमी पार्टी के यह दोनों नेता भी दिखाएं और शराब घोटाले का सच सबको बताएं। यह समझ लें..नाटक नौटंकी से सच छिपने वाला नही है।
मध्यप्रदेश : युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जिला समन्वयक
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया दिल्ली का शराब घोटाला सामने आने के बाद से ही विचलित हैं। इस घोटाले का सच छिपाने के लिए पहले दिन से इन लोगों ने नाटक नौटंकी शुरू कर दी थी। पहले कहा कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी लालच देकर अपने साथ मिलाने का प्रयास कर रही है। उसके बाद सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए आप विधायकों को 50–50 करोड़ का लालच देने की बात कही। इस पर भी बात नहीं बनी तो प्रदेश में कथित पोषण आहार घोटाले को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी।जबकि यह हमने पहले दिन ही स्पष्ट कर दिया था की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है। रिपोर्ट में जिन बिंदुओं पर सवाल उठाए गए है उनके उत्तर विभाग दे रहा है। मीडिया के सामने पहले ही हर बिंदु का तथ्यात्मक जवाब दिए जा चुके है। जो भी सच था वो सामने है।
गृहमंत्री ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि प्रदेश में पोषण आहार को लेकर कोई अनियमितता नहीं हुई है। कैग ने हमसे जो सवाल किए हैं, हम उनके जवाब दे रहे हैं। केजरीवाल और सिसोदिया जी भी शराब घोटाले का सच जनता को बताने की हिम्मत करें। नाटक नौटंकी करने से सच छिपने वाला नही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शराब घोटाले ने आप पार्टी और केजरीवाल को बेनकाब कर दिया है।