भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam mishra) ने रतलाम में बड़ी घोषणा की है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस विभाग में सुधार के लिए सरकार काम कर रही है। इसमें पुलिस बल का आधुनिकीकरण, उनके लिए निवास की आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनके व उनके परिजनों का ख्याल रखना शामिल है। इसके बाद अब सरकार जल्द ही टीआई को डीएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षक का पदभार देने की कवायद शुरू करेगी।
ये भी देखिये – बीजेपी नेताओं के आतिथ्य वाले कार्यक्रम में अश्लील डांस, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, देखिये Video
पिछले दिनों सरकार ने एक बड़ी घोषणा की थी जिसमें कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई, एएसआई को एस आई और एसआई को टीआई का प्रभार देने की कवायद शुरू हुई थी। अकेले रतलाम में इस तरह के 187 हेड कांस्टेबल बनाए गए हैं। नरोत्तम ने कहा कि अब जल्द सरकार टीआई को डीएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षक का पदभार देने की कवायद शुरू करेगी। इसके लिए विभागीय तौर पर अध्ययन शुरू हो गया है।