Police विभाग के लिए नरोत्तम मिश्रा की बड़ी घोषणा, जल्द शुरू होगी टीआई को डीएसपी का प्रभार मिलने की कवायद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam mishra) ने रतलाम में बड़ी घोषणा की है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस विभाग में सुधार के लिए सरकार काम कर रही है। इसमें पुलिस बल का आधुनिकीकरण, उनके लिए निवास की आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ उनके व उनके परिजनों का ख्याल रखना शामिल है। इसके बाद अब सरकार जल्द ही टीआई को डीएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षक का पदभार देने की कवायद शुरू करेगी।

ये भी देखिये – बीजेपी नेताओं के आतिथ्य वाले कार्यक्रम में अश्लील डांस, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, देखिये Video

पिछले दिनों सरकार ने एक बड़ी घोषणा की थी जिसमें कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई, एएसआई को एस आई और एसआई को टीआई का प्रभार देने की कवायद शुरू हुई थी। अकेले रतलाम में इस तरह के 187 हेड कांस्टेबल बनाए गए हैं। नरोत्तम ने कहा कि अब जल्द सरकार टीआई को डीएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षक का पदभार देने की कवायद शुरू करेगी। इसके लिए विभागीय तौर पर अध्ययन शुरू हो गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News