नक्सलियों का सुरक्षित अड्डा बनता मप्र, दंपति की गिरफ्तारी के बाद मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

naxal-movement-increase-in-madhya-pradesh--

भोपाल| मध्य प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है, प्रदेश में नक्सली मूवमेंट बढ़ रहा है|  नक्सल प्रभावित तीन जिलों बालाघाट, मंडला व डिंडोरी के बाद नक्सलियों के नए सिरे से संगठित होने की आशंका बढ़ी है। वहीं बालाघाट के लांजी थाना के देवरबेली चौकी क्षेत्र के पुजारी टोला इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। एक दिन पहले ही राजधानी भोपाल में उत्तप्रदेश एटीएस की टीम ने कार्रवाई कर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते एक दम्पति को गिरफ्तार किया है, जिसे टीम अपने साथ लखनऊ ले गई है| वहीं मप्र पुलिस के इंटेलिजेंस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि राजधानी से नक्सली पकडे जा रहे हैं और प्रदेश की पुलिस बेखबर है| वहीं राज्य के डीजीपी वी के सिंह का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है, प्रदेश में नक्सल कनेक्शन का खुलासा पहले भी होता रहा है| 

जानकारी के मुताबिक बालाघाट के लांजी थाना इलाके के देवरबेली चौकी क्षेत्र के पुजारी टोला इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है। पुरुष नक्सली का नाम मंगेश बताया जा रहा है, इन दोनों पर ही पुलिस ने इनाम रखा था। पुलिस की नक्सलियों ने देर रात मुठभेड़ हुई थी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News