इंदौर में करीब 10 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव,आज से 6 दिन से लिए खुलेगा पूरा शहर

इंदौर/आकाश धोलपुरे

मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में बीते 3 दिनों से संक्रमितों का शतक तो नही लग रहा है लेकिन अब कुल टेस्ट किये जा रहे सैम्पल में हर 10वां मरीज पॉजिटिव निकल रहा है। बुधवार रात को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इंदौर द्वारा जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन की रिपोर्ट ये बताने के लिए काफी है। बुधवार को इंदौर में कुल 889 लोगो के कोविड सैम्पल टेस्ट किये गए जिनमे से 84 लोग पॉजिटिव निकले। ये बात इस ओर इशारा कर रही है कि कुल टेस्ट किये गए सैम्पल्स में से करीब 10 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इंदौर में बुधवार को सामने आए 84 नये पॉजिटिव मरीजों के बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7216 तक पहुंच गया है। बुधवार को सूबे की आर्थिक राजधानी में 2 मरीजो ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी और अब इंदौर में कोविड से मरने वालों की संख्या 310 हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News