Madhya Pradesh: पुरानी पेंशन बहाली की मांग ने पकड़ा जोर, BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

Pooja Khodani
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के बाद देशभर की सियासत गर्मा गई है। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में भी इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। अब सतना के मैहर विधानसभा (Maihar Assembly seat) से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, ब्याज दरों-पेंशन में हो सकता है इजाफा, जानें EPFO पर नई अपडेट

दरअसल, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan Government)  द्वारा एक जून 2005 के पहले की पेंशन व्यवस्था को लागू करने के फैसले के बाद अलग अलग राज्यों में इसकी बहाली की मांग उठने लगी है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बाद अब मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कदम उठाने की मांग की है।उन्होंने लिखा है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। इससे कर्मचारियों के आर्थिक हित सुरक्षित हो सकेंगे।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी में होगा 70 से 2 लाख तक इजाफा! एरियर भी मिलेगा

बता दें कि लंबे समय से मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) की बहाली को लेकर मांग उठाई जा रही है। 286000 शिक्षक, डेढ़ लाख संविदाकर्मी और 48000 स्थाईकर्मी कई बार अंशदायी पेंशन की जगह पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर चुके है। अंशदायी पेंशन में 10% कर्मचारियों की सैलरी से काटा जाता है और 14% सरकार मिलाती है और फिर कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर 50% का भुगतान एकमुश्त कर दिया जाता है और शेष राशि से 3-4 हजार पेंशन के रूप में दी जाती है। यही कारण है कि कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकी इस राशि में इजाफा हो सके।

कमलनाथ-जयवर्धन भी उठा चुके है मांग

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। कमल नाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिवराज सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों के हित में 1 जून 2005 से पहले की पुरानी पेंशन प्रणाली फिर से लागू करे।इससे पहले पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई कांग्रेस नेता भी मांग उठा चुके है।

 

Madhya Pradesh: पुरानी पेंशन बहाली की मांग ने पकड़ा जोर, BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News