भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के लोगों को एक और बड़ी राहत दी है| 100 रुपए महीने में 100 यूनिट तक बिजली देने वाली सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत अब 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर भी उपभोक्ताओं को 200 का भुगतान करना होगा| यदि कोई व्यक्ति 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करता है तो भी 200 रुपए बिजली बिल ही लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो 100 यूनिट के 100 रुपए चार्ज करेगी। जिसके बाद सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रदेश में लागू कर दी है| योजना में पूर्व के सरल बिल योजना के हितग्राहियों को भी लाभ मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में परिवर्तित सरल उपभोक्ताओं को आगामी बिलिंग चक्र से 100 यूनिट तक बिजली 100 रुपए में दी जाएगी और अब 100 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग होने पर भी सरल बिजली बिल स्कीम की तरह अधिकतम 200 रुपए बिल ही वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में पहले 100 यूनिट से अधिक खपत पर प्रचलित टैरिफ अनुसार बिजली बिल लेने का प्रावधान किया गया था, जिसे ऊर्जा विभाग द्वारा संशोधित कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले हितग्राहियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाए। उन्हें समझाइश दी जाए कि बिजली की खपत 100 यूनिट से कम ही करने प्रयास करें, जिससे वे 100 रुपए महीने में बिजली का उपभोग कर सकें।
इस योजना से प्रदेश के 62 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अब इनको सौ रुपए 100 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा। इस योजना में पहले उपभोक्ता 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करता है तो फिर उसे बढ़े हुए यूनिट बिजली कंपनी द्वारा निर्धारित दरों के तहत भुगतान करना होता। फिलहाल 101 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 6 रुपए प्रति दर के हिसाब से भुगतान करना होता है। जिसको अब संसोधन कर दिया गया है| अब कोई उपभोक्ता 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करता है तो भी 200 रुपए बिजली बिल ही लिया जाएगा।