नाराज नेताओं ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, अब इस सांसद ने खरीदा नामांकन फॉर्म

Now-Shahdol-MP-Gyan-Singh-bought-the-nomination-form-for-loksabah-election

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में टिकट को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है। विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव से पहले बगावत के सुर तेजी से फूट रहे है। टिकट के लिए दावेदारी कर रहे दावेदार घोषित प्रत्याशियों का विरोध कर रहे है, वही मौजूदा सांसद टिकट कटने से नाराज हो गए है और बागी हो चले है। सबसे ज्यादा नाराजगी बालाघाट और शहडोल में देखने को मिल रही है। बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत के बाद शहडोल सांसद ज्ञान सिंह ने भी नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। ज्ञान सिंह का कहना है कि जिंदा मक्खी नहीं निगल सकता, इससे अच्छा कि मर ही जाऊं।

दरअसल, भाजपा ने अबतक 18  प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। इस बार बालाघाट से सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढ़ाल सिंह बिसेन और शहडोल ज्ञानसिंह का टिकट काटकर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई हिमाद्री सिंह को दिया गया है। जिसके चलते सांसदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इससे नाराज होकर भगत के बाद ज्ञान सिंह ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। ज्ञान सिंह का कहना है कि आंखों देखे जिंदा मक्खी नहीं निगल सकते। पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो प्रचार नहीं करूंगा। इससे तो अच्छा है मर जाऊं। ज्ञान सिंह ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद साफ कर दिया कि यदि पार्टी ने टिकट नहीं बदला तो मौजूदा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह हार जाएंगी। अब भाजपा के ऊपर है कि वह चुनाव में उपयोग करे या विरोध में मेरी क्षमता को आजमाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News