अब शिवराज पर शिकंजा कसने की तैयारी, फिर खुलेगी इस घोटाले की फाइल

Now-the-preparations-for-tightening-the-screws-on-Shivraj-singh-chauhan

भोपाल। प्रदेश सरकार भाजपा शासन काल में हुए घोटालों की एक के बाद एक जांच शुरू कराने जा रही है। व्यापमं, पौधरोपण, ई-टेडरिंग के बाद अब चर्चित रहे डंपर घोटाले की जांच कराने की तैयारी में है। जीएडी मंत्री डॉ गोविंद ने डंपर घोटाले को व्यापमं से भी बड़ा बताते हुए इसकी दोबारा जांच की मांग की है। भाजपा इस कार्रवाई की बदले की राजनीति बता रही है। यदि सरकार डंपर घोटाले की फाइल खोलती है तो फिर उन अटकलों पर विराम लग जाएगा जो कमलनाथ-शिवराज की केमिस्ट्री को लेकर लगाई जा रही हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डंपर घोटाले से जुड़ी फाइल मंगा ली है। 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ सरकार ने अभी तक शिवराज के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है, जबकि कई मंत्री एवं अफसरों को उलझा लिया है।  मंत्री गोविंद सिंह ने संकेत दिए हैं कि व्यापम के साथ अब सरकार डंपर घोटाले की जांच भी दोबारा शुरू कर सकती है। डंपर घोटाला सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार से जुड़ा हुआ है। गोविंद सिंह का बयान सामने आते ही प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News