अब इस पूर्व विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

भोपाल।

आम आदमी से होता हुआ कोरोना अब नेताओं तक पहुंच रहा है। अब भोपाल (bhopal) के हुजूर विधानसभा क्षेत्र (Huzur Assembly Constituency) से बीजेपी (bjp) के विधायक (mla) रह चुके और वर्तमान में कांग्रेस ( congress) के सदस्य जितेंद्र डागा ( jitendra daaga) की कोरोना रिपोर्ट (corona report) पॉजिटिव आई है।कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona report positive) आने के बाद तत्काल स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस दल (Health workers and police teams) उनके निवास डागा हाउस पहुंचा और उन्हें तत्काल लेकर चिरायु अस्पताल में कोरेन्टाइन ने कराया गया ।

दरअसल जितेन्द्र डागा पिछले विधानसभा चुनाव  (Assembly elections) के समय दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के साथ जुड़ गए थे और कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी ।इस समय उनके निवास पर रोजाना दस हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजाना भोजन बनाया जा रहा था जो भोपाल के विभिन्न हिस्सों में वितरित किया जा रहा था। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि डागा को इन्हीं में से किसी के संपर्क में आने से कोरोना हुआ। हालांकि डागा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस बात को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं कि कितने लोग उनके संपर्क में पिछले दो महीने से थे

उन सबकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है
साथ ही साथ यह भी देखा जा रहा है कि कितने लोग रसोई के लिए खाना सप्लाई करने या सामान लाने का काम करते थे और वह डागा के सतत संपर्क में थे ।कुल मिलाकर डागा की रिपोर्ट आने के बाद समूचे बैरागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है क्योंकि डागा आधुनिक जीवन में काफी सक्रिय थे और लाकडाउप के इस समय में भी वे लोगों से काफी मिलते-जुलते रहे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News