भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP)में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने तो शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने बड़े निर्देश दिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों (cm rise school) को मध्यप्रदेश के मॉडल स्कूलों के रूप में स्थापित करने के कार्य में तेजी लाई जाए इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा बच्चों को बेहतर भविष्य देना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निर्धारित मापदंड के अनुसार शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाए। राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों का चयन किया जाए। साथ ही प्रशिक्षण देकर शिक्षकों की क्षमता को और भी ज्यादा विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा संवारने के लिए व्यवस्थित योजना बनाकर तैयार करें। व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को नवीन रूप से संचालित किया जाए। साथ ही भारतीय संस्कारों को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण संस्था का सुदृढ़ीकरण किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री सहित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेषज्ञों की सलाह के माध्यम से शैक्षणिक पाठ्यक्रम और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। समग्र शिक्षा अभियान में अच्छा कार्य चल रहा है और ऐसे प्रयास किए जाएं। इसके भी निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में दिए।
Corona : होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के कार्य का अनुसरण अन्य राज्य करें, शिक्षा का स्तर इस तरह बेहतर बनाया जाए। साथ ही स्कूल भवन की गुणवत्ता का भी निर्माण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश ने पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूल खोले जाए। लोगों को प्रोत्साहित कर सैनिक स्कूल खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सीएम राइस स्कूलों को नई शिक्षा नीति से जोड़कर इसे तैयार किया जाए। विभाग की प्रवृत्ति को निरंतर पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
सीएम शिवराज ने स्कूलों की बेहतरी पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्कूलों में योग शुरू करवाने सहित प्रतिदिन योग और खेल की गतिविधियां संचालित कराने के भी निर्देश दिए हैं। CMShivraj ने कहा कि जिन राज्य में शिक्षा का स्तर अच्छा है, वहां के अध्ययन कर विशेष रूप से प्रदेश में वह व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जाए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी की समस्याओं के निराकरण के लिए पोर्टल तैयार किया जाए। जिला स्तर पर शिक्षा के स्तर की रैंकिंग हो। रैंकिंग से प्रतिस्पर्धा पैदा होगी और शिक्षा के स्तर में सुधार निश्चित होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यालय खेलो में प्रदेश के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 2019-20 में आयोजित राष्ट्रीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने 183 स्वर्ण पदक के साथ कुल 423 पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया था। वही इंडिया मूवमेंट में हुई क्विज में भी प्रदेश के 6007 पंजीकृत विद्यालय के 14807 विद्यार्थी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय स्तर पर फिट इंडिया क्विज के पंजीयन ने प्रदेश का चौथा स्थान रहा।
इसी तरह वर्ष 2021-22 में 1512 विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये के मान से राशि स्वीकृत की गई। कुमारी अनुष्का सोनी देहली पब्लिक स्कूल जबलपुर ने राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 में शास्त्रीय संगीतवादन में बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बधाई दी।नीति आयोग द्वारा प्रदेश में संचालित एसएटीएच प्रोजेक्ट को 2 वर्ष के लिए आगे बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर विचार- विमर्श किया गया।