Veer Baal Diwas 2023 : वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है,’ युवाशक्ति से किया आह्वान

PM Modi

Veer Baal Diwas 2023 : ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों का साहस और आदर्श आज भी भारत के लोगों के दिलों में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करते हैं। ‘वीर बाल दिवस’ उन सच्चे नायकों और उन्हें जन्म देने वाली महान माताओं की बेजोड़ बहादुरी के लिए राष्ट्र की श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘अब विदेशों में भी हो रहे हैं वीर बाल दिवस के कार्यक्रम’

पीएम मोदी ने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा और सुरक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बहादुरी की कोई उम्र नहीं होती। उन्होने कहा कि ‘पिछले वर्ष देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों की वीर गाथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती। वीर बाल दिवस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE और ग्रीस में भी वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान कार्यों से सीखेगी।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।