भोपाल।
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक और आईएएस कोरोना पॉजिटिव निकला है। 2012 बैच के सोमेश मिश्रा नाम के इस आईएएस अधिकारी की पदस्थापना उप सचिव के रूप में स्वास्थ्य विभाग में है ।स्वास्थ्य विभाग की रूटीन जाच में उनका भी चेकअप किया गया था और उनको कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है जिसके बाद अब उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। सोमेश स्वास्थ विभाग के चौथे ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं
।इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के संचालक विजय कुमार जे, प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, और उप सचिव गिरीश शर्मा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इन्हें मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक लगभग 75 पहुंच गई है जो संभवत देश में किसी एक जिले में सबसे बङा स्वास्थ विभाग का आंकड़ा है ।एक और आईए एस का संक्रमित होना इस बात का इशारा करता है कि स्वास्थ्य विभाग, जिस पर कोरोना के संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी थी, अपने ही घर में किस कदर लापरवाह बना हुआ था। हालाकि सरकार अब यह मानने को तैयार नहीं कि इस पूरे मामले में आला अधिकारियों की कोई गलती है। हैरत की बात तो यह है कि अब इस मामले में इस तरह के तर्क दिए जा रहे हैं जो बेहद हास्यास्पद है।