सरकार के एक साल पर बोले CM – ‘ऐसा प्रदेश बनाना चाहते हैं जहां हर वर्ग खुश रहे’

भोपाल|  मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आज अपना एक साल पूरे कर लिए हैं| इस एक साल की उपलब्धियों और आने वाले सालों में किये जाने वाले कामों को लेकर सीएम ने अपना ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट पेश किया। वहीं सीएम कमलनाथ ने सरकार के एक साल पूरे होने पर जनता का आभार जताया है| उन्होंने ट्वीट कर कहा मुझे सिर्फ़ जनता का प्रमाण पत्र चाहिये। प्रदेश हित व जनहित मेरे लिये सर्वोपरि है। आगामी वर्षों में भी आपकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।

सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर ट्वीट कर अपनी बात कही| उन्होंने लिखा ‘आज से एक वर्ष पूर्व मैंने मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की बागडोर संभाली थी। जब मैंने बागडोर संभाली थी,तब सामने कई चुनौतियाँ थी लेकिन आपके विश्वास , प्रेम , स्नेह व सहयोग से इस एक वर्ष में मैंने आपकी कसौटी पर खरा उतरने का व प्रदेश की बिगड़ी तस्वीर बदलने का पूरा प्रयास किया। इस एक वर्ष में मैंने अपने वचन पत्र के 365 वादों को तो पूरा किया ही , कई जनहितैषी निर्णय भी प्रदेश हित में लिये।प्रदेश को एक नई ऊँचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास इस एक वर्ष में किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News