Police caught online fraud gang : इन दिनों सोशल मीडया पर मुलाकात और दोस्ती होना कोई नई बात नहीं। कई बार ये दोस्ती आगे बढ़कर प्यार का रूप भी ले लेती है। वहीं आजकल साथी या प्यार तलाशने वालों के लिए डेटिंग ऐप भी एक बड़ा ज़रिया हो गया है। लेकिन इस वर्चुअल वर्ल्ड में ठगों और लुटेरों की भी कमी नहीं। कई लोग हैं जो इसी ताक में रहते हैं कि कैसे सामने वाले को झांसे में लिया जाए।
इस तरह करते थे ठगी
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक गिरोह को धर दबोचा, जो लोगों को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी करते थे। शहर की गोवर्धन विलास पुलिस को जानकारी मिली कि एक गैंग है जो इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के जरिए लड़के लड़कियों की आपस में दोस्ती करवाने का फ्रॉड धंधा चला रहे हैं। ये लड़कों को गर्लफ्रेंड और लड़कियों को बॉयफ्रेंड बनाने का झांसा देते थे। ये पहले दोस्ती करवाने का मैसेज भेजते थे जिसमें लड़के और लड़कियों के फोटो भी होते थे। इसके बाद सामने वाले से कहा जाता कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिट्रेशन के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे। एक बार पैसे आ जाए तो ये सामने वाले को ब्लॉक कर देते थे।
गिरोह में छतरपुर का युवक भी शामिल
मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये उदयपुर के बलीच स्थिति वीडियो कॉलोनी से अपनी करतूतों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 5 युवक शामिल हैं। आरोपियों ने अपने नाम एमपी के छतरपुर से अमुल अहिरवार, आगरा से मोहित सिंह, भानु प्रताप सिंह, सत्यम सिंह और राजस्थान से राहुल व्यास बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और टैबलेट बरामद किए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।