विपक्ष का सवाल-लॉक डाउन में आखिर कहां गायब है सांसद साध्वी प्रज्ञा

sadhvi-pragya-thakur-submit-review-petition-in-election-commission-

भोपाल।कोरोना संकटकाल (Corona crisis) के बीच भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Bhopal MP Sadhvi Pragya Thakur) का नदारद रहना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष ने कोरोना महामारी में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संसदीय क्षेत्र से नदारद रहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के समय आम जनता को संकट में छोडकर गायब होना सांसद बेहद चिंताजनक है यदि सांसद महोदया क्षेत्र में होती तो भोपाल के मजदूर, आमजन जो दूसरे प्रदेशो में फंसे है उन्हें घर वापस लाने में मदद हो सकती थी। सांसद के गायब होने के साथ ही लोगों की आशा खत्म हो गई है। भोपाल सांसद की जनता के प्रति बेरुखी से आमजन परेशान है यदि आज वे लोगों के बीच होती तो दूसरे राज्यों में फंसे भोपाल के मजदूरों को वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास होते, ई पास की व्यवस्था होती, प्रशासनिक अमले को जनता की सेवा के लिए तैनात कराती लेकिन सांसद महोदय के अचानक गायब हो जाने से लोगों के सारे सपने साध्वी ने लूट लिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News