OPS 2023: MP में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, NMOPS राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की समूह संपादक वीरेंद्र शर्मा से बातचीत

OPS 2023: मध्यप्रदेश में लगातार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करवाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। हालांकि भाजपा अभी इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं कर रही है। लेकिन कॉंग्रेस की कोशिश जारी है। अब कई देश के पाँच राज्यों में स्कीम लागू हो चुकी है। लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों को अभी भी इंतजार है। प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना की मांग ने रफ्तार पकड़ ली है।

विजय कुमार ने दिया बड़ा बयान

रविवार को एमपी की राजधानी भोपाल में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) द्वारा बड़ा आंदोलन भी किया गया है। इसी बीच एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें MP Breaking News के साथ खास बातचीत के दौरान ओपीएस को बुढ़ापे की लाठी बताते हुए इसे बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि देश की 5 राज्य सरकारें ओपीएस की सुविधा दे सकती है, तो फिर मध्यप्रदेश शासन इस बारे में विचार क्यों नहीं कर सकती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"