MP में सामने आया H3N2 Influenza Virus का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, निर्देश जारी

H3N2 Influenza Virus In MP: मध्यप्रदेश में इन्फ्लूएंज H3N2 का पहला केस सामने आया है। राजधानी भोपाल एक युवक को इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाया गया। युवक की उम्र 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल विभाग को उसकी कोई संपर्क या ट्रैवल हिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है। बुखार, खांसी, जुकाम के बाद 4 दिन पहले सैंपल लिए गए थे। भोपाल एम्स में सैंपल की जांच हुई, जिसमें इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है।

युवक राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि युवक की हालत ठीक है। फिलहाल, उसका घर में ही इलाज किया जा रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सीजनल इन्फ्लूएंजा की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट के संबंध में भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"