MP में सामने आया H3N2 Influenza Virus का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, निर्देश जारी
मध्यप्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस का पहला मामला सामने आया है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। संक्रमित व्यक्ति भोपाल के बैरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है।
H3N2 Influenza Virus In MP: मध्यप्रदेश में इन्फ्लूएंज H3N2 का पहला केस सामने आया है। राजधानी भोपाल एक युवक को इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाया गया। युवक की उम्र 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल विभाग को उसकी कोई संपर्क या ट्रैवल हिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है। बुखार, खांसी, जुकाम के बाद 4 दिन पहले सैंपल लिए गए थे। भोपाल एम्स में सैंपल की जांच हुई, जिसमें इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है।
युवक राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि युवक की हालत ठीक है। फिलहाल, उसका घर में ही इलाज किया जा रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सीजनल इन्फ्लूएंजा की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट के संबंध में भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है।
इस लेकर स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया था। डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि सभी फ्लू प्रकरणों और सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट (Seasonal influenza) की शंका होने पर तुरंत जांच कराएं। ओसल्टामिविर (टेमीफ्लू) शुरू की जाए। जिन स्थानों से एक्यूट रिस्पायरेट्री इन्फेक्शन के अधिक प्रकरण आ रहे हैं। उन स्थानों पर रेपिड रिस्पांस टीम भेज कर सर्वे कराया जाए। छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति और कोमॉर्विडिटी रोगों से पीडि़त लोग अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
संबंधित खबरें -
जिला टास्क फोर्स की बैठक कर जरूरी दवाइयां-उपकरण और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के टीकाकरण कव्हरेज का परीक्षण भी करने के लिए कहा गया। सीजनल इन्फ्लूएंजा के सभी सी-केटेग्री के रोगियों के निदान के लिये थ्रोट स्वाब सेंपल चिन्हित लेब में भेजने के निर्देश भी जारी हुए हैं।
इन रोगों के फैलने को सीमित करने के लिए श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है। जैसे खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को एक टीशू पेपर, कोहनी से ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करना और बार-बार हाथ धोना आदि। लक्षणों की शुरूआती सूचना देने और उन लोगों के संपर्क को सीमित करना जो श्वास की बीमारी से पीड़ित हैं।
[vimeo_embed url=”https://vimeo.com/808778627″ autopause=”true” controls=”true” byline=”true” portrait=”true” title=”true” responsive=”true” dnt=”true” playsinline=”true” overrideWidthUnits=”px” overrideHeightUnits=”px” url=”https://vimeo.com/808778627″ /] स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस (एच एन. एचएन2) के उपचार रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक किया जाए। पर्याप्त संख्या में सैंपल परीक्षण किया जाए। जरूरी दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट