MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पहलगाम आतंकी हमला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’, देशवासियों को दिया ये आश्वासन

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता है। इसी के साथ रक्षा मंत्री ने कहा कि हम हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुँचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुँचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।
पहलगाम आतंकी हमला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’, देशवासियों को दिया ये आश्वासन

Pahalgam Terror Attack : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘मैं इस मंच से, देशवासियों को आश्वस्त करता हूँ  कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। उन्होंने हमले में मारे लगे लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।

राजनाथ सिंह ने दोहराई आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की बात

रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और देशवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार इस हमले के दोषियों को कड़ा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि “मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूँगा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक, इस कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ एकजुट है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा। और हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुँचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुँचेंगे जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।’

‘भारत को डराया नहीं जा सकता’

उन्होंने कहा कि भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब, इसके ज़िम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा। इस आतंकी घटना के बाद जहां एक तरफ देशभर में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है, रक्षा मंत्री ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि इस घटना को लेकर सरकार कड़े कदम उठाएगी और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।