‘पंचायत’ वेब सीरीज के कलाकारों की सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीहोर में हो रही है चौथे सीज़न की शूटिंग

इस फेमस वेब सीरीज़ के चौथे सीज़न की शूटिंग महोदिया गाँव में हो रही है। पंचायत के पिछले तीनों सीज़न सुपरहिट हुए हैं और अब लोगों को चौथे का इंतज़ार है। शूटिंग के सिलसिले में पूरी स्टारकास्ट मध्य प्रदेश में हैं और इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम ने सचिव जी, प्रधान जी और सभी कलाकारों के साथ बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी। 

Shruty Kushwaha
Published on -

Panchayat Web Series Season 4 : वेब सीरीज़ पंचायत के चौथे सीज़न की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में हो रही है। ये सीरीज़ अपने सरल सहज प्लॉट, ग्राम्य जीवन की वास्तविकता और दिलचस्प पात्रों के कारण सुपरहिट रही है। अब तक इसके तीन सीज़न आ चुके हैं और चौथे की शूटिंग सीहोर के महोदिया गाँव में हो रही है। इसीलिए इसकी पूरी स्टारकास्ट यहां मौजूद है। इसी दौरान कलाकारों ने भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाक़ात की।

सीरीज़ में अलग अलग भूमिका निभा रहे कलाकार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सांविका सहित टीम के अन्य सदस्यों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकार की। सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘सुप्रसिद्ध वेब सीरीज “पंचायत” के प्रमुख कलाकार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सांविका सहित टीम के अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।’

सीहोर में जारी पंचायत वेब सीरीज़ की शूटिंग

फेमस वेब सीरीज़ पंचायत का ‘फुलेरा गांव’ असल में सीहोर ज़िले में स्थित महोदिया गांव है। इस सीरीज़ की सारी शूटिंग यहीं हुई है और अब चौथे सीज़न के शूट के लिए पूरी स्टारकास्ट यहां पर मौजूद है। पंचायत सीरीज़ एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी एक ग्रामीण पंचायत सचिव के रूप में फुलेरा नामक गाँव में पोस्टिंग होती। इसका फर्स्ट सीज़न रिलीज़ होने के साथ ही ये चर्चाओं में आ गई थी। ‘पंचायत’ में ग्रामीण भारत की वास्तविकता को बहुत सटीक रूप से दिखाया गया है, जैसे सरकारी व्यवस्था, गांव के मुद्दे और आम लोगों के जीवन की साधारण लेकिन महत्वपूर्ण समस्याएं​।

पंचायत सीरीज़ का ह्यूमर दिलचस्प पात्र इसे खास बनाते हैं। इसमें कई दिलचस्प और सशक्त पात्र हैं, जो अपने अनूठे स्वभाव के साथ शो को जीवंत बनाते हैं। अभिषेक त्रिपाठी के साथ-साथ अन्य किरदार जैसे मनु देवी, विकास, और प्रह्लादचंद जैसी शख्सियतें दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं​। सीरीज़ में हंसी-मजाक और मनोरंजन होता है, इसके साथ ही यह ग्रामीण समाज के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को भी संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करती है।

मुख्यमंत्री की कलाकारों से मुलाकात 

इस सीरीज़ में प्रमुख कलाकारों में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), रघुबीर यादव (मनु देवी), चंदन रॉय (विकास), नीना गुप्ता (मनु देवी) और कई अन्य कलाकार हैं। फ़िलहाल ये सभी कलाकार चौथे सीज़न की शूटिंग के लिए सीहोर के महोदिया गाँव में हैं और इसी दौरान इन्होंने भोपाल में सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात का जिक्र मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर करते हुए लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य से अत्यधिक समृद्ध है। फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं, साथ ही हमारी सरकार कलाकारों को फिल्म निर्माण में सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है। मैं ‘पंचायत’ के सभी कलाकारों और पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News