भोपाल| मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है| मतदान के बाद से ही गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने अब दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है| प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात की और मध्य प्रदेश में स्ट्रांग रुम में इवीएम के प्रति बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की। इस दौरान कमलनाथ के साथ विवेक तंखा और कपिल सिब्बल भी मौजूद थे|
दरअसल, मध्य प्रदेश में अलग अलग जग�� पर ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जाहिर की थी| वहीं भाजपा और प्रशासन पर भी सवाल उठाये थे| इस बीच कमलनाथ ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की| कमलनाथ ने बताया कि चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश में स्ट्रांग रुम के हालातों से चुनाव आयोग से अवगत कराया गया है।
कमलनाथ ने चुनाव आयोग से कहा कि मध्य प्रदेश के हर जिले से शिकायत आ रही है चाहे वह EVM को लेकर हो ,चाहे मशीनों के होटल में पाए जाने को लेकर हो. कमलनाथ ने मांग की है कि संबधित अधिकारियों को चुनाव कार्य से हटाया जाए| कमलनाथ ने यह भी मांग रखी कि पहले राउंड की काउंटिंग में जबतक हर पार्टी का सिग्नेचर नहीं होता दूसरे राउंड की काउंटिंग न शुरू की जाए| पहले राउंड का रिजल्ट घोषित किया जाए फिर दूसरा राउंड शुरू हो|