MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार: ‘हमारे संस्कार में माँ को गाली नहीं, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और सोनिया गांधी को अपशब्द किसने कहे’

Written by:Shruty Kushwaha
आरजेडी नेता ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री विदेश में ठहाके लगा रहे थे और भारत लौटते ही उनको रोना आ गया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के अलग-अलग नेता महिलाओं पर अभद्र बयानबाज़ी करते रहे, तब वे कहां थे। बिहार बंद को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की चोरी पकड़ी गई है इसीलिए वो डरे हुए और बेचैन हैं।
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार: ‘हमारे संस्कार में माँ को गाली नहीं, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और सोनिया गांधी को अपशब्द किसने कहे’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी द्वारा उनकी माँ को कहे गए अपशब्दों पर पीड़ा व्यक्त करने के बाद उन्हें सवालों के घेरे में लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी की भी माँ को अपशब्द बोलने के हम न तो पक्षधर हैं न ही ये हमारे संस्कार हैं..लेकिन प्रधानमंत्री जी बताएं कि जब उन्होंने पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसी टिप्पणी की और जब सोनिया गांधी जी को लेकर अभद्र बातें कही तब ये मर्यादा की बातें कहां थीं।

बीजेपी द्वारा चार सितंबर को बिहार बंद के आह्वान पर उन्होंने कहा कि अब वो लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की वोटर बचाओ यात्रा को हर धर्म, जाति, वर्ग के लोगों अपार समर्थन मिला है और उसे देखकर वो बीजेपी बेचैन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चोरी पकड़ी गई है और अब वो सिर्फ निरर्थक आरोप लगा रही है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माँ के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक दिन पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि ‘आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष को छठी मैया और सात बहिनी से माफी मांगनी चाहिए।

तेजस्वी यादव का पलटवार

इसके जवाब में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी की भी माँ को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं न ही हमारे संस्कार में ये है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सबकी माँ सबकी माँ होती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि बेंगलुरु में कई लड़कियों का रेप करने वाले रेवन्ना के प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी जी जाते हैं। पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं। सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी भद्दी गालियां दी हैं। नीतीश कुमार जी के डीएनए पर सवाल उठाए हैं। मुझे बीजेपी विधायक ने सदन में माँ-बहन की गालियां दी हैं। बीजेपी प्रवक्ताओं ने की बार महिलाओं का अपमान किया है ऑन कैमरा लाइव। जो व्यक्ति हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान के लिए अभद्र बात कर रहा था उसे बीजेपी पार्टी जॉइन कराती है सम्मानित करती है। तब प्रधानमंत्री जी कहां थे। बताना चाहिए उनको।’

कहा ‘बीजेपी डरी हुई है’ 

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जनता बिहार की जनता सबकुछ जानती है समझती है। उन्होंने कहा कि ‘दिखावटी मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री जी अब तक तो विदेश में थे। कितने दिन हो गए ये बात हुए। अब भारत आए हैं तो उनको रोना है और विदेश में ठहाके लगा रहे थे।’ वहीं बीजेपी द्वारा चार सितंबर को बिहार बंद के आह्वान पर उन्होंने कहा कि सरकार के लोग बिहार बंद करा रहे हैं क्योंकि बीजेपी डरी हुई है। वोटर अधिकार यात्रा में जो अपार जनसमर्थन मिला है और इनकी चोरी पकड़ी गई है तो ये बेचैन और डरे हुए हैं।