पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व, ब्याज समेत करेंगें नुकसान की भरपाई : मोदी

Avatar
Published on -
pm-rally-in-kanyakumari-said-we-are-proud-of-wing-commander-abhinandan

कन्याकुमारी।

 पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच भारी तनाव बना हुआ है। भारत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव बनाए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा कर दी गई।थोडे देर में अभिनंदन की वतन वापसी होने वाली है। इस बीच शुक्रवार को   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे और मदुरई-चेन्नई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीयों को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के रहने वाले हैं, इस पर पूरे देश को गर्व है।  हमारा अब नया भारत है जो आतंकियों के नुकसान को वापस करना जानता है, वो भी ब्याज के साथ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News