PM Shri Tourism Air Service : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये बदलता दौर है और हम सबके लिए सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वर्णिम काल चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये हवाई सेवा पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने किया ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र इंग्लैंड और इटली जैसे कई देशों से बड़ा है। लेकिन इसी कारण कई स्थानों पर कनेक्टिविटी की समस्या भी होता है। परंपरागत आवागमन में भी हमें एक्सप्रेस वे मिल रहे हैं लेकिन वायु-सेवा शुरु होना इस क्षेत्र में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि ‘ये बदला हुआ समय है और अब हम भौगोलिक दूरी को बहुत कम समय में पूरी की जा सकेगी। अब हम हवाई यातायात की तीन तरह की सुविधाएँ दी जा रही हैं। पहली, एयर एंबुलेंस। दूसरी, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और तीसरी सौगात 16 जून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से धार्मिक पर्यटन प्रारंभ हो रहा है। हम आगे इन्हें बाक़ी पर्यटन केंद्रों से भी जोड़ेंगे..जहां तक हमें स्वीकृति मिलेगी वहाँ तक इस सेवा का विस्तार होगा। इसके साथ साथ प्रदेश में रोज़गार की संभावनाएँ भी बढ़ेगी।’
मध्य प्रदेश को मिली सौगात…
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया पीएमश्री पर्यटन सेवा का शुभारंभ, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहे साथ मौजूद…@DrMohanYadav51 @JansamparkMP @vdsharmabjp @BJP4MP #madhyapradesh pic.twitter.com/lg9npQK6Nd
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 13, 2024
पायलट ट्रेनिंग स्कूल में डिग्री-डिप्लोमा देने के प्रयास होंगे
उन्होंने कहा कि ‘हमारे यहाँ 55 ज़िलों में से 30 में हवाई पट्टियाँ हैं जिसका हम जल्द विकास करेंगे। साथ ही अन्य ज़िलों में भी हवाई पट्टी बनाने की कोशिश करेंगे। भारत का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग स्कूल खजुराहो में खुला है जो एशिया का पहला ट्रेनिंग स्कूल है। हालाँकि अभी यहाँ डिग्री नहीं दे रहे हैं सिर्फ ट्रेनिंग दे रहे हैं। मैं शिक्षा विभाग के माध्यम से कोशिश करूँगा कि प्रदेश जहां जहां हवाई पट्टियां हैं वहाँ वहाँ हमारे पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरु हो और विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री-डिप्लोमा भी प्रदान किए जाएं। इससे रोज़गारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश में निवेश भी बढ़ेगा। ये बड़ी संभावना वाला क्षेत्र है और जैसे हम कदम बढ़ा रहे हैं उससे हमें उम्मीद है कि हम हवाई पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे जाएँगे। दो दिन बाद हम हेलीकॉप्टर धार्मिक पर्यटन सेवा प्रारंभ कर रहे हैं जिसके अंतर्गत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर को जोड़ा जाएगा और आगे जाकर ओरछा, सलकनपुर, कटनी, दतिया जैसे और धार्मिक स्थानों को भी जोड़ेंगे।’
हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट जारी करें डिग्री डिप्लोमा : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव @DrMohanYadav51 @JansamparkMP@highereduminmp #mohanyadav pic.twitter.com/jqNcnOHDcB
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 13, 2024
जानिए क्या है ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’
मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर नए कदम बढ़ा रहा है। यहाँ अब दुनिया भर से पर्यटक आ रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से ही प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा आरंभ की गई है। इसके तहत प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन आज से प्रारंभ हो गया और पहली फ्लाइट भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली की होगी। ग्वालियर से 15 जून को और 16 जून को उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरुआत होगी।
हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा। इच्छुक पर्यटक ऑफर शेड्यूल और किराए संबंधी जानकारी https://flyola.in/ पर प्राप्त कर सकते हैं। बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर स्थापित किया जा रहे हैं। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरूवार दो दिन इंदौर, जबलपुर व भोपाल से जोड़ा जा रहा है। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर व बुधवार को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर व रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।
LIVE: मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 मध्यप्रदेश में 'पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा' का शुभारंभ कर रहे हैं।https://t.co/h45VdOT0tl
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) June 13, 2024