कांग्रेस विधायक के बयान पर पुलिस अधिकारी का तीखा पोस्ट, खुद देख लूंगा से क्या तातपर्य है?

Police-officer's-post-on-the-statement-of-Congress-MLA-arif-masood-

भोपाल| जेलों में बंद कैदियों को बाहरी खाद्य सामग्री पहुंचाने के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सुर्ख़ियों में है| उन्होंने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से साफ तौर पर दो टूक शब्‍दों में कहा है, ‘मुख्‍यमंत्री जेल डीजी को हटाएं. अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया तो मैं खुद उन्‍हें देख लूंगा’| इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस विधायक पर आतंकवादियों की पैरवी करने के आरोप लगाए हैं| जिसके बाद विधायक मसूद ने इसको लेकर अपनी सफाई दी है| लेकिन यह मामला तूल पकड़ गया है और कांग्रेस विधायक का पुलिस अधिकारी को सीधे निशाने पर लेना पुलिस महकमे के अफसरों को रास नहीं आया है| डीएसपी चौधरी मदन मोहन समर ने उनके खिलाफ तीखा पोस्ट किया है और देख लेने की धमकी पर जमकर हमला बोला है| इससे पहले भी समर मप्र के पूर्व डीजीपी को लेकर मंत्री गोविन्द सिंह द्वारा दिए गए बयान पर टिप्पणी कर सुर्ख़ियों में आ गए थे| 

समर पुलिस अधिकारी के साथ ही राष्ट्रकवि भी हैं। मदन मोहन समर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद को जवाब दिया है। यह जवाब डीजी जेल संजय चौधरी के खिलाफ विधायक की तरफ से दी गई धमकी के जवाब में हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि यह मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी देते हैं कि डीजी जेल श्री संजय चौधरी को हटाओ नहीं तो मैं खुद देख लूंगा। खुद देख लूंगा से क्या तातपर्य है? वही न जो गदर फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए इन्होंने कहा था और दिग्विजय जी ने प्रतिबन्ध नहीं लगाया था तो इन्होंने खुद देख लिया था। खुद ही देखा था भोपाल में दंगा करवा कर, जी इन्होंने खुद ही देखा था लिली टाकीज को जला कर और इन्होंने खुद ही देखा था वर्दीधारी पुलिस पर अपने अनुयायियों के साथ हमला करके। आखिर विधायक उन कैदियों के सरपरस्त बनने का मौका क्यों छोड़े। क्या सुविधा चाहिए उन्हें, क्या बाहरी सामग्री भेजना चाहते है ये विधायक जी जेल के भीतर। पुलिस अधिकारी की इस पोस्ट से हड़कंप मच गया है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News