Congress Statewide Protest : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख मांगने’ और ‘भिखारियों की फौज’ वाले विवादास्पद बयान को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरु हो गया है। आष्टा, शहडोल, नरसिंहपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर आज कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया और उनके इस्तीफे की मांग की। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अगर 15 मार्च तक उनका इस्तीफा नहीं होता है तो वो आंदोलन का दूसरा चरण शुरु करेगी।
बता दें कि पिछले दिनों राजगढ़ जिले के सुठालिया में एक कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल ने मंच से कहा था कि अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि ‘नेता आते हैं, तो उन्हें टोकना भर कागज मिलते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे। ये अच्छी आदत नहीं है। लेने के बजाय देने का मानस बनाइए। मैं दावे से कहता हूं आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को हम खड़ा करेंगे। ये भिखारियों की फौज इकट्ठा करना समाज को मज़बूत करना नहीं है, समाज को कमजोर करना है।’ इसके खिलाफ अब कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरु किया है।

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी
प्रहलाद पटेल द्वारा “जनता को भिखारी” कहने के विरोध में आज उनके गृह जिले नरसिंहपुर में पुतला दहन किया गया। “जनता को भिखारी” कहने के विरोध में नरसिंहपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंत्री का पुतला दहन करते हुए धरना प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। इसी तरह शहडोल जिले के खाम्हीडोल में भी ब्लॉक कांग्रेस ने मंत्री पटेल का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। आष्टा में भी कांग्रेस ने पुतला जलाते हुए उनके बयान का विरोध किया और जनता से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।
इस्तीफा नहीं हुआ तो विपक्ष आंदोलन का अगला चरण शुरु करेगा
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने प्रहलाद पटेल के बयान का विरोध करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता भिखारी कभी नहीं हो सकती। जो लोग इस दंभ में बात कर रहे हैं क्योंकि जनता ने ही उन्हें 163 सीटों की भीख दी है। इसी कारण उनका अहंकार चरम पर है। उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव तुरंत उनका इस्तीफा लें और अगर पंद्रह तारीख तक उनका इस्तीफा नहीं होता है तो कांग्रेस अपने आंदोलन का अगला चरण शुरु करेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार से छह सवाल किए थे और कहा था कि प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे और बीजेपी सरकार उनका इस्तीफा ले। पिछले दिनों मंच से उनके इस भाषण के बाद से ही कांग्रेस लगातार हमलावर है और उनके बयान के विरोध में प्रदेशभऱ में विपक्ष का आंदोलन शुरु हो गया है।
प्रहलाद पटेल का इस्तीफा तत्काल लें मुख्यमंत्री! pic.twitter.com/AR5QJ1pQ4a
— Santosh Singh Gautam (@santoshsinghg1) March 6, 2025
"अहंकारी प्रहलाद" का उनके गृह जिले नरसिंहपुर में पुतला दहन :
बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा "जनता को भिखारी" कहने के विरोध में नरसिंहपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री पटेल का पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई. pic.twitter.com/4ilpHR36xa
— MP Congress (@INCMP) March 6, 2025