लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस दफ्तर में आज बड़ी बैठक

-Preparations-for-the-Lok-Sabha-elections-are-fast

भोपाल| विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है| ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है| इसी सिलसिले में रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक होने जा रही है| तैयारियों के मद्देनजर होनी वाली इस बैठक में समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में चुनाव की तैयारियाों और रणनीतियों को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं बैठक में प्रभारी मंत्री जिलों की रिपोर्ट सौंपेंगें और बताएंगे की वर्तमान में जिलों की स्थिति कैसी है। वही सभी से राय ली जाएगी कि किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जाना चाहिए। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए क्या जाना चाहिए। साथ ही राहुल-प्रियंका की सभाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगें।

बैठक में पूछेंगें दिग्विजय किन मुद्दों पर लड़ा जाए चुनाव


About Author
Avatar

Mp Breaking News