भोपाल।
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी कमर कस ली है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए कमलनाथ सरकार ने अपने अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है। किंतु चल रही परीक्षाओं के बीच यह आदेश लागू नहीं होते। जिसको लेकर प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांत अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाश त्यागी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं को भी स्थगित करने की मांग की है।
प्रोफेसर कैलाश त्यागी ने कहा है की परीक्षा केंद्र पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक प्रदेश के विभिन्न अंचलों से सम्मिलित होने के लिए आते हैं। जहां 3 घंटे तक सौ से डेढ़ सौ विद्यार्थी एक दूसरे के निकट संपर्क में रहते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्राध्यापक संघ ने राज्यपाल से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है।