आम जनता को महंगाई से मिलेगी राहत, बजट सत्र में बढ़े टैक्स पर विचार करेगी शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल (petrol-diesal) के दामों ने आम आदमी की हालत खराब कर दी है। वहीं लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम पर अब विपक्ष ने भी सरकार से सवाल करना शुरू कर दिया है। कोरोना काल में भी दिसंबर 2019 के मुकाबले 2020 में सरकार को 1000 करोड़ से ज्यादा रुपए की कमाई हुई है। वही मार्च तक यह आंकड़ा 2000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

दरअसल कोरोना काल में मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग ने 6500 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं इस साल के लिए फरवरी महीने में बजट (budget) पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि बजट में शिवराज सरकार कोरोना के समय लगाए गए टैक्स पर पुनर्विचार करेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो फरवरी के आखिरी सप्ताह में होने जा रहे विधानसभा बजट सत्र में सरकार टैक्स में कमी कर सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi