IFS के प्रमोशन पर उठे सवाल! प्रमुख सचिव से हुई शिकायत

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक IFS अधिकारी (IFS Offficer) की पदोन्नति (MP IFS promotion) विवादों के घेरे में है। IFS अजय कुमार पांडे (IFS Ajay kumar pandey) को 1 जनवरी को वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दे दी गई है। हैरत की बात यह है कि उनके खिलाफ आर्थिक अपराध के गंभीर आरोप है जिसकी जांच के लिए खुद प्रमुख सचिव ने एक समिति बनाई है। वाकई एमपी (MP) गजब है। जिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है और खुद विभाग के प्रमुख सचिव ने एक सीनियर अधिकारियों (senior officer) की समिति उन आरोपों की जांच के लिए बना दी हो, उसे पदोन्नति दे दी गई।

मामला होशंगाबाद में पदस्थ रहे DFO अजय कुमार पांडे का है जिन पर आरोप है कि उन्होंने DFO होशंगाबाद पदस्थ रहते हुए अपने अधीनस्थ रेंजर के माध्यम से लाखों रुपए का गोलमाल किया। उन पर 1.90 करोड़ की औषधि योजना के अंतर्गत घोटाला करने, फर्जी टूर की डायरी लिख कर लाखो रुपये के TA BILL बनाने व वाहन की लागबुक बिना ड्राईवर के कालातित अवधि के TA BILL पास करने का आरोप है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi