नौतपे के बीच एमपी में यहां ओलो के साथ जमकर हुई बारिश, गिरे पेड, भीगा अनाज

Rain-in-neemach-madhypradesh

नीमच। नौतपे के शुरू से ही लगातार जहां सूरज की तपिश से प्रदेश जल रहा है, जिलों में लू और तेज गर्म हवाएं चल रही है, मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है, वही दूसरी तरफ आज शनिवार दोपहर में नीमच में आधे घंटे जमकर बारिश हुई और ओल भी बरसे। अचानक हुई तेज बारिश ने ना सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत दिलाई बल्कि तापमान भी तीन से चार डिग्री नीचे आ गया। इससे पहले शुक्रवार को बुरहानपुर में हल्की बारिश हुई थी।

इस दौरान हवाओं का दौर भी तेजी से चला और कही कही पेड गिर गए। अचानक हुई बारिश की वजह से मंडी में रखा गेहूं भी भीग गया। वही दोपहर 2 बजे तक 43 डिग्री पर पहुंचा पारा 4 डिग्री गिरकर 39 पर पहुंच गया।इसके अलावा नीमच के साथ मनासा, जावद, भादवामाता सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई।इधऱ रतलाम के आलोट में भी बारिश हुई है। बारिश के कारण अचानक दोनों जिलों का मौसम बदला गया और फिजा में ठंडक घुल गई।मौसम विभाग की माने तो यह प्री मानसून के आसार है।इससे पहले शुक्रवार को बुरहानपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश गई। कुछ क्षेत्रों में रिमझिम तो अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर तेज बारिश हुई। इस बीच कुछ देर के लिए बिजली भी गुल हो गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News