मप्र में फिर शुरू हुआ अच्छी बरसात का दौर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

rain-started-again-in-MP-the-heavy-rain-in-these-districts

भोपाल| मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है और अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया है| बुधवार को कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया है| बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के असर से प्रदेश के अनेक स्थानों पर झमाझम बरसात होने के आसार बन गए हैं।  मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को इस सिस्टम के गहरे अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे बुधवार-गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, भोपाल, सागर संभाग में अच्छी बरसात होगी। रुकरुक बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में जारी रहने के आसार है| 

मंगलवार को भाेपाल में सुबह 7:30 से 8:00 बजे तक आधा घंटे में ही 2 इंच से ज्यादा पानी बरस गया। कैचमेंट एरिया में भी बारिश हुई। इस वजह से बड़े तालाब के लेवल में 1.10 फीट का इजाफा हुअा। अब इसका जल स्तर 1664.00 फीट पर पहुंच गया है। फुल टैंक लेवल हाेने के लिए अब सिर्फ 2.80 फीट पानी की ही जरूरत है। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक के मुताबिक 7 से 10 अगस्त के बीच उज्जैन, भाेपाल, इंदाैर, जबलपुर और  हाेशंगाबाद संभागाें में भारी बारिश हाेने की संभावना है। इनमें से कुछ स्थानाें में बहुत ज्यादा बारिश भी हाे सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News