Rajya Sabha: शपथ के बाद सिंधिया-दिग्विजय को संसदीय समितियों में मिली ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली/ भोपाल।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के बाद संसद के उच्च सदन की विभिन्न विभाग संबंधी स्थायी समितियों का सदस्य नामित किया है।इस समिति में मध्यप्रदेश के सांसदों को भी जगह दी गई है। जहां भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है, वही कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को शहरी विकास संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया।इसी संसदीय समिति में सुमेर सिंह सोलंकी को भी शामिल किया गया है।

दरअसल. राज्यसभा (Rajya Sabha) के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को बुधवार को शपथ दिलवाई गई थी। शपथ के बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने गुरुवार को सभी सदस्यों को विभिन्न समितियों में शामिल किया।इनमें वो सदस्य भी शामिल है जिन्होंने अब तक सदस्यता की शपथ नहीं ली है। हालांकि उन्हें सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही समिति की बैठकों में भाग लेने की इजाज़त मिलेगी ।वही कुछ पुराने सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है।पुराने सदस्य भाजपा के सांसद विनय सहस्त्रबुद्धि को पदोनत्ति दी गई है, उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वो बीजेपी नेता सत्यनारायण जटिया का स्थान लेंगे जिनका सदस्य के तौर पर कार्यकाल ख़त्म हो चुका है। सहस्रबुद्धे नरेंद्र मोदी के मिशन ‘एक देश एक चुनाव’ को बढ़ावा देने में काफ़ी दिनों से काम कर रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News