खरगोन,डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाले राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर धन संग्रह का अभियान (Fundraising campaign) चलाया जा रहा है। जिसमें देश के बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव के लोग भी हिस्सा ले रहे है। और अपनी इच्छा शक्ति से राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धनराशि दान कर रहे है। इस धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) में बीजेपी (BJP) तो पहले से सहभागी बनी हुई है, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) भी इसमें शामिल हो रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर चंदा इकट्ठा (Collecting money) किया जा रहा है।
राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह अभियान में शामिल हुए कांग्रेस विधायक
राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) की कसरावद विधानसभा (Kasrawad Assembly) से विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव (Sachin Yadav) इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। इसीलिए हम सभी मिलकर राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए महाअभियान की शुरुआत (Start of campaign) कर रहे है। जिसमें हम सभी अपनी श्रद्धा भक्ति के अनुसार दान करेंगे। जिसमें घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा (Collecting money) किया जा रहा है।
विधायक सचिन यादव ने किया ये ट्वीट
बता दें कि कांग्रेस विधायक सचिन यादव (Congress MLA Sachin Yadav) ने अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाले राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) के तहत चंदा इकट्ठा करने की शुरूआत अपने विधानसभा क्षेत्र कसरावद (Kasrawad) से की है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है कि, ‘अयोध्या में ‘श्री राम मंदिर निर्माण’ (Ram temple construction) के लिए कसरावद में ‘दान में सबकी सहभागिता-महाअभियान’ का श्रीगणेश हो गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रभु श्रीराम हम सबके आराध्य देव हैं , आपकी दान राशि प्रभु के श्रीचरणों में समर्पित होगी।
अयोध्या में "श्री राम मंदिर निर्माण" के लिए कसरावद में "दान में सबकी सहभागिता – महाअभियान" में राशि का संग्रह ।।
प्रभु श्रीराम हम सबके आराध्य देव हैं , आपकी दान राशि प्रभु के श्रीचरणों में समर्पित होगी ।#जय_श्रीराम pic.twitter.com/VMykOusvpb— Sachin Subhash Yadav (@SYadavMLA) February 4, 2021
विधायक सचिन यादव करेंगे चंदा इकट्ठा
इस दौरान सचिन यादव ने कहा कि वह खुद और कांग्रेस के कार्यकर्ता (Congress worker) घर-घर जाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए धन संग्रह अभियान (Fundraising campaign) में सहभागी बनेंगे और चंदा इकट्ठा करेंगे। जिसकी शुरूआत कसरावद (Kasrawad) से हो गई है, धीरे-धीरे पूरे जिले में चंदा इकट्ठा किया जाएगा। विधायक सचिन यादव ने कहा कि जो भी व्यक्ति राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए समर्पण निधि (Surrender fund) देना चाहता है, वह दे सकते है। इसे हम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction in Ayodhya) के लिए पहुंचाएंगे।
मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस अभियान को लेकर बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया है। जिसे लेकर बीजेपी नेता और मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि कांग्रेस से सचिन यादव अकेले विधायक है, जो राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) को लेकर धन संग्रह अभियान में शामिल हुए है। और घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा (Collecting money) कर रहे है। इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह कार्य कांग्रेस के सभी विधायक करेंगे?
दिग्विजय सिंह ने भी दिया है 1 लाख रुपए का चेक
पूरे देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश से भी राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। जहां से अब तक लाखों रुपए संग्रह हो चुके है। वहीं इस अभियान में कई नेता और व्यापारियों ने भी राशि दान की है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी करीब एक लाख रूपए का चेक राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है।