RSS कार्यकर्ता हत्याकांड का पर्दाफाश, मृतक ही निकला कातिल, ऐसे खुला राज़

ratlam-rss-worker-murder-mystery-solve-

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कमेड़ गांव में हुई सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है| अब तक यह मामला आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का था| लेकिन मामले में तब नया मोड़ सामने आया जब शव की पहचान के लिए लाश का डीएनए टेस्ट कराया गया| यह हत्या आरएसएस कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार की नहीं, बल्कि उसके पूर्व नौकर मदन मालवीय की हुई थी। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हिम्मत पाटीदार ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है, यह हत्या उसने 20 लाख के बीमे का फायदा उठाने और बाजार से लिया कर्ज न चुकाने की नीयत से की है। पुलिस अब इस पहलू पर जांच कर रही है। हिम्मत की तलाश की जा रही है, आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है| 

जानकारी के मुताबिक छह दिन पहले कमेड़ गांव में युवक की हत्या के बाद चेहरा जलाने का मामला सामने आया था| यह मामला प्रदेश भर में गर्माया और विरोध प्रदर्शन भी हुए| शव की शिनाख्त आरएसएस कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार के रूप में की गई थी, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद यह खबर फैली कि शव हिम्मत का नहीं, मदन का हो सकता है। पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया तो शव हिम्मत का नहीं बल्कि मदन का पाया गया, जो इस हत्या के बाद से ही लापता था और अब तक मदन को ही हत्या का आरोपी मानकर तलाश की जा रही थी|  अब माना जा रहा है कि हत्या हिम्मत ने की है और पहचान छिपाने के लिए उसने मदन को अपने कपड़े पहनाकर उसका चेहरा जला दिया था। यह हत्या उसने 20 लाख के बीमे का फायदा उठाने और बाजार से लिया कर्ज न चुकाने की नीयत से की है। पुलिस अब इस पहलू पर जांच कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News