यहां विस्तार से पढिए कमलनाथ कैबिनेट के अहम फैसले

भोपाल।
मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक हुई।बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।उद्योगों-धंधों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सस्ती दरों पर बिजली देेने का फैसला किया गया। सरकार ने फिल्म और पर्यटन नीति पर भी मुहर लगा दी जिसके तहत MP में फिल्म की शूटिंग होने पर सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
– मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश समयबद्ध निर्बाधन अधिनियम-2020 एवं आवेदनों की प्रक्रिया के लिये समय-सीमा में निराकरण को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश समयबद्ध निर्बाधन अधिनियम 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे मध्यप्रदेश में देश में पहली बार निवेश पर दस विभागों की 40 अनुमतियाँ/लायसेन्सेज में से 25 अनुमतियाँ/लायसेन्सेज एक दिन में, 10 अनुमतियाँ/लायसेन्सेज 7 दिन में और 5 अनुमतियाँ/ लायसेन्सेज 15 दिन में ऑनलाइन मिलेंगी। यह सुविधा उद्योग, लघु उद्योग, आईटी और पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को मिलेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News