सरकार गिरा बोले बागी विधायक जज्जी- ‘महाराज, तेरा तुझको अर्पण’

अशोकनगर। हितेन्द्र बुधौलिया। कमलनाथ सरकार को गिराने में उन्हीं के पार्टी के 22 बागी विधायकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है । सरकार गिरने के बाद इन 22 विधायकों में शामिल अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अपनी फेसबुक पर एक बड़ी लंबी पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने सारी परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए सिंधिया के सम्मान में अपनी विधायकी छोड़ने का उल्लेख किया है।भावनात्मक रूप से सिंधिया से खुद का जुड़ाव बताते हुये विधायक जज्जी ने लिखा है कि सिंधिया की बदौलत वह विधायक बने थे और उन्हीं के कहने पर छोड़ दी ।उन्होंने सिंधिया के प्रति समर्पण भाव मे लिखा है है कि तेरा तुझको अर्पण ,क्या लागे मेरा।

यह लिखी है पोस्ट
सभी प्रियजनों,शुभचिंतको को उचित अभिवादन,,,,
साथियो हाल ही के प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम से आप अच्छी तरह वाकिफ़ हैं,, इस घटनाक्रम में मेरी भी छोटी सी भूमिका रही है और आपके मन मे यह जानने की उत्सुकता जरूर होगी कि यह सब क्यों घटा,,, हर राजनीतिक ब्यक्ति का यह सपना होता है कि वह विधायक बने व प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में बैठे और मुझे आप सबके सहयोग से ये मौका मिला ।। अब सोचना यह है कि ये मौका मुझे ही क्यों मिला आप सब जानते हैं कि मैं एक मघ्यम परिवार से हूँ और कॉलेज जीवन से राजनीति में आया व काँग्रेस पार्टी के बैनर तले श्रीमंत सिंधिया जी के नेतृत्व में लंबा सफर तय किया व इस मकाम तक पहुंचा और ये सब संभव हुआ श्रीमंत महाराज के मेरे ऊपर विश्वास के कारण आप जानते हैं कि महाराज ने 2013 में विषम परिस्थितियों में मुझे विधानसभा का टिकट दिया जब लगभग सारे राजनीतिक लोग व कानूनविद विरोध कर रहे थे लेकिन महाराज ने मुझपर भरोसा किया व सबके विरोध को दरकिनार कर मुझे टिकट दिया आप जानते हैं मेरा फार्म निरस्त कर दिया गया लेकिन सिंधिया जी ने हार न मानी व हर स्तर पर जोरदार लड़ाई लड़ी व मेरे फार्म को स्वीकार कराया आप सबने भरपूर मेहनत की लेकिन हम 3000 मतों के अंतर से हार गए। फिर जब 2018 के चुनाव आये तो फिर वही परिस्थिति थी, मैं जटिल कानूनी प्रक्रिया में उलझा था, मेरे चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं बन रही थी ,अशोकनगर के एक दो को छोड़ सभी कांग्रेसजन मेरी खिलाफत कर रहे थे ,एक तरफ कानूनी तलवार दूसरी तरफ कांग्रेसजनों का महाराज पर दबाब की जज्जी को टिकट न दें,महाराज बहुत दुविधा में थे कि ऐसी जटिल परिस्थितियों में क्या करूँ , मैं भी कुछ नहीं कह पा रहा था क्योंकि 2013 के चुनाव में फार्म निरस्त होना फिर हार जाना 5 साल से कोर्ट में कानूनी लड़ाई लडना , मैं फिर से महाराज को परेशानी में नहीं डालना चाहता था, लेकिन महाराज का मेरे प्रति स्नेह व विश्वास ही था कि उन्होंने सारी परेशानियों की चिंता नहीँ की व उन परिस्थितियों में मुझे टिकट देने का निर्णय लिया जिनमें देश का कोई भी नेता इतनी बड़ी रिश्क नहीं ले सकता था ,लेकिन महाराज ने मुझपर विश्वास किया, टिकट दिया व चुनाव लड़ने हेतु हर मदद की पूरी मेहनत की व आप सबके सहयोग से हम ये चुनाव जीते मैं विधायक बना, यह सब इतना आसान नहीं था यदि महाराज का मुझपर इतना स्नेह व विश्वास न होता, मुझे तो विधायक बनने के सपने देखने का भी हक़ नहीं था लेकिन महाराज ने उसे हकीकत कर दिया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News