सतना के एसपी संतोष सिंह गौर हटाए गए, रियाज इकबाल को सौंपी कमान

Removed-SP-Santosh-Singh-Gaur-ips-Riyaz-Iqbal-become-new-sp-of-satna

भोपाल/सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपहरण की घटनाओं के बाद एसपी संतोष सिंह गौर को हटा दिया गया है। राज्य शासन ने उनका तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय कर दिया है। गौर की जगह पर रियाज इकबाल को सतना का नया एसपी बनाया गया है। दो दिन पहले ही कांग्रेस ने इस पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग से एसपी को हटाने की मांग की थी । बता दे कि हाल ही में सतना जिले में एक और बच्चे की किडनैपिंग और हत्या के बाद एसपी को हटाने की मांग उठने लगी थी। इसके पहले चित्रकूट से दो बच्चों की अपहरण हुआ था और दोनों की बाद में हत्या कर दी गई थी। क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने भी चुनाव आयोग को यह शिकायत की थी कि संतोष सिंह के सतना में रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, बीते दिनों सतना में दो जुड़वा बच्चों का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया था। अभी ये मामला शांत हुआ था कि बुधवार को फिर एक बच्चे की अपहरण के बाद  हत्या कर दी गई। वही पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थानों में पांच मासूमों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए थे। एक के बाद हो रही घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था,  कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। इसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही थी।  इसको लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह और जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मुलाकात कर एसपी संतोष सिंह गौर को हटाने का मांग उठाई थी। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने इसे मंजूरी दे दी और पुलिस विभाग ने चुनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर को हटा दिया। बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए तीन अधिकारियों के नाम का पैनल भी भेजा था, जिसमें रियाज इकबाल के नाम पर मुहर लगाई गई। अब रियाज इकबाल नए एसपी होंगें। इसके गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News