लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, कहा ‘ममता बनर्जी को दी जाए INDIA ब्लॉक की कमान, कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होता’

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है। उनका मानना है कि ममता के नेतृत्व में गठबंधन को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस के इस मुद्दे पर आपत्ति जताने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही, लालू यादव ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी आरजेडी की जीत का दावा किया और कहा कि उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाएगी।

Shruty Kushwaha
Published on -

Lalu Prasad Yadav Supports Mamata Banerjee : आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि INDIA गठबंधन की कमान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपी जानी चाहिए। कांग्रेस के इस बात पर आपत्ति को लेकर उन्होंने कहा कि ‘उनकी आपत्ति से कुछ नहीं होगा’। वहीं, उन्होंने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के जीतने का दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी।

बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के कार्य करने के तरीके पर असंतोष ज़ाहिर करते हुए गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा प्रकट की थी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा था कि वह इंडिया ब्लॉक की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और यदि उन्हें मौका दिया जाए तो वे इस गठबंधन का नेतृत्व प्रभावी ढंग से संभाल सकती हैं।

लालू प्रसाद यादव ने कहा ‘ममला बनर्जी को सौंपा जाए INDIA ब्लॉक का नेतृत्व’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एएनआई से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की कमान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस के इस मुद्दे पर आपत्ति जताने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनका मानना है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन और विपक्ष को मजबूती मिलेगी। लालू यादव ने कांग्रेस के विरोध को नजरअंदाज करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस का विरोध कोई मायने नहीं रखता, हम ममता को समर्थन देंगे।’ उनका यह भी कहना था कि ममता बनर्जी की नीतियां और नेतृत्व विपक्ष के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इसके साथ ही, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सरकार बनाने का दावा किया। लालू प्रसाद यादव कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

ममता बनर्जी ने कही थी ये बात

दरअसल, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र और हरियाणा में INDIA गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जताते हुए महत्वपूर्ण बयान दिया था। बंगाली न्यूज़ चैनल News 18 बंगला को दिए गए साक्षात्कार में ममता ने कहा था कि “मैंने INDIA ब्लॉक का गठन किया था, अब इसे संभालना वर्तमान नेतृत्व की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे चलाने में सक्षम नहीं हैं तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है। अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह सुचारू रूप से काम करे।” ममता ने यह भी स्पष्ट किया था वे पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती है, लेकिन वहीं रहकर वो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं और इसे अच्छे से चला सकती हैं। उनके इस बयान की काफी चर्चा हुई थी, और अब लालू प्रसाद यादव ने भी इस बात का समर्थन कर दिया है इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दी जानी चाहिए।

साभार: एएनआई


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News