Madhya Pradesh : 4 अलग-अलग सड़क हादसों में 12 की दर्दनाक मौत, 3 दर्जन घायल

राजस्थान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार (Thursday) हादसों का दिन रहा। यहां अलग अलग स्थानों पर 4 सड़के हादसे (Road Accident) हुए जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।पहला हादसा बड़वानी में हुआ जहां एक बाइक सवार ट्रक से टकराया और दो की मौत हो गई, दूसरा रीवा में हुआ जहां ट्रक की चपेट में आने से 3 टोल कर्मचारियों की मौत हो गई, वही खंडवा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दूल्हे समेत 6 की मौत हो गई।इसके अलावा भोपाल में एक कार चालक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। चारों मामलों में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है, जल्द ही खुलसा होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, बड़वानी (Barwani) के सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाइवे (State Highway)पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक से टकरा गया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए , जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक बाइक में चार लोग सवार थे और तेज रफ्तार में बाइक को भगा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम (Post Mortem)के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।फिलहाल शवों की शिनाख्त नही हो पाई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)