जब भागवत ने पढ़ा इकबाल का मशहूर शेर- ‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी’

इंदौर।

मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की पांच दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हो गई। इसी दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार शाम चमेली देवी पार्क कॉलोनी में शांतादेवी रामकृष्ण विजयवर्गीय न्यास का लोकार्पण किया।इस मौके पर संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने उर्दू शायर अल्लामा इकबाल का एक शेर पढ़ते हुए कहा ‘’यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।’’ खास बात ये है कि भागवत ने ऐसे समय में ये नज्म पढी है जब शायर फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ के हिंदू विरोधी होने की जांच नहीं की जा रही है।ऐसे में सियासत के फिर गर्माने के पूरे आसर है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News