Sagar to Host MP 25th Wildlife Sanctuary : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के वन क्षेत्र को एक नया गौरव प्रदान करते हुए राज्य के 25वें अभयारण्य की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 258.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस आरक्षित वन क्षेत्र को ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’ के रूप में अधिसूचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये निर्णय बाबा साहब अंबेडकर की स्मृति को समर्पित है और इसके माध्यम से वे संविधान निर्माता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस नए अभयारण्य की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश ने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है।

सीएम ने की एमपी के 25वें अभयारण्य की घोषणा
मुख्यमंत्री द्वारा जारी इस अधिसूचना के साथ ही मध्यप्रदेश में वन्यजीव अभयारण्यों की कुल संख्या 25 हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘सागर में मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य..सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर के आरक्षित क्षेत्र को ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य’ घोषित करने की अधिसूचना जारी कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।’
वन्यजीवों को मिलेगा नया आश्रय
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इस नए अभयारण्य से वन्य जीवों को एक नया सुरक्षित आश्रय मिलेगा। बाबा साहब के नाम से समर्पित यह अभयारण्य पारिस्थितिक संतुलन को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यटन को गति देगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। यह निर्णय प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धा, संविधान निर्माता के प्रति सम्मान और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है।’
सागर में मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य…
सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर के आरक्षित क्षेत्र को 'डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य' घोषित करने की अधिसूचना जारी कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस नए अभयारण्य से वन्य जीवों को एक नया सुरक्षित आश्रय मिलेगा।
बाबा साहब के नाम…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 12, 2025